Team India के Head Coach Rahul Dravid बीमारी के चलते Asia Cup का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनके बदले Indian Cricket Team के साथ बतौर Interim Head Coach जाएंगे VVS Laxman. चोट के चलते पहले ही Jasprit Bumrah Asia Cup नहीं खेलेंगे, KL Rahul और Virat Kohli भी ख़राब form से जूझ रहे हैं. टीम में बतौर wicket keeper कौन खेलेगा? Batting और bowling combination क्या होगा? जो experiments कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से कर रहे थे, क्या कोच लक्मण उनमें करेंगे बदलाव? क्या होगा India vs Pakistan match में भारतीय टीम के लिए winning combination - जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का वीडियो.